Fri. Feb 7th, 2025

शहर के महिला कांग्रेस के  कार्य करने  एवं नियुक्ति पत्र विभाजन  समारोह उत्सव का योजना  इतवार को किया गया। अध्यक्ष कन्या ढीमर ने अपनी कार्यकारिणी घोषित की। इस अवसर पर मंजू अरुण वोरा प्रमुख रूप से शामिल था । उन्होंने सभी नए पदाधिकारियों को नियोजन  पत्र  उपहार भेंट किया

साथ ही सम्मानित भी किया अरुण वोरा ने कहा कि पूरी निष्ठा, ईमानदारी, मेहनत और लगन से यदि काम किया जाए तो कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है। ढीमर ने संगठन को मजबूत करने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी प्रीती साहू, भूमिका देशमुख, सीता टंडन,  आदि शामिल थे।

Spread the love

Leave a Reply