बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के सभी विद्यालय (सरकारी व गैर सरकारी) 28 जून 2023 तक छात्र-छात्राओं के लिए पूर्णतः बंद रहेंगे। प्रचण्ड गर्मी और नौनिहालों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत जिला शिक्षा पदाधिकारी पश्चिम चम्पारण के ज्ञापांक 2077 दिनांक 25 जून 2023 के अनुसार जिला अंतर्गत सभी निजी एवं सरकारी विद्यालय दिनांक 28 जुन 2023 तक बंद रहेंगे। पश्चिम चम्पारण के डीईओ के आदेश के आलोक में सभी विद्यालय छात्र एवं छात्राओं के लिए पूर्णतः बंद रहेंगे। इस दौरान शिक्षक विद्यालयों में उपस्थित रहकर, विद्यालय की सफाई रखरखाव के कार्यों का नियमित संपादन करेंगे। विद्यालयों में नियमित कक्षा संचालन को लेकर विद्यालय को पूर्णतः स्वच्छ और साफ-सुथरा रखने का आदेश भी डीईओ ने दिया है। भीषण गर्मी के दृष्टिगत राष्ट्र के भविष्य विद्यार्थियों को गर्मी के प्रकोप एवं दुष्प्रभाव से बचाने के लिए उपर्युक्त निदेेश दिए गए हैं। सनद रहे कि सभी विद्यालय 01 जुलाई 2023 से पूर्व निर्धारित 9:30 बजे पूर्वाह्न से पुनः नियमित संचालित होंगे।