सामयिक परिणाम से बुधवार को ट्विनसिटी में कई स्थानो पर वर्षा हुए है । करीब दोपहर के समय मे जहां वैशालीनगर, कोहका क्षेत्र के इलाका में हल्की वर्षा हुए है । और दोपहर के बाद मे दुर्ग और टाउन्शिप के कुछ ओर में बारिश हुआ है । मुख्य बात यह रह धूप निकले रहने के बाद भी वर्षाहोते रहे । बुधवार को सबेरे के समय धूप निकले थे , ऊसके बाद हल्के बादल छाए रहे। इसके प्रभाव से वर्षा हुई। वर्षा के वजह से तापमान में 2 डिग्री की गिरावट भी सूचना की गई।