Wed. Dec 4th, 2024

भिलाई जिला में नए एसपी शलभ कुमार सिंन्हा नें सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया। पुलिस कप्तान के रुप में आईपीएस सिन्हा का दुर्ग में चौथा जिला है। जहां एसपी के रुप में अपने जिम्मेदारी संभालेगें। इसके पूर्व सुकमा बिलासपुर कांकेर में पुलिस अधीक्षक के रुप में अपनी सेवा दे चुका है।

सल 2014 बैच के आईपीएस शलभ कुमार सिंन्हा के प्रशिक्षु  या नजरबन्द, के रुप में पहले बार दुर्ग भिलाई में ही पोस्टिंग हुआ था। उन्होंने बताया की ट्रैफिक यातायात व्यवस्था के अलावा अपराधियों में नथ कसा जाएगाँ। पुलिस और जनता के बीच के दुरी कम करने का प्रयास किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply