Sat. Dec 14th, 2024

प्रिय मेरे दोस्तो अपना व्यवहार में कोई भी बदलाव मत लाना हर चिजो को वैसी ही रखना जैसे तुम पहले से करते आ रहे हो सबसे पहले जरुरत तों बात करने का है। किस से कैसा बात करना हैं क्या बात करना है। सब सोच समझके बात करना है। उल्टा सिधा बात नही करना है। कि लोगो को बात बुरे लगें कई लोग तो अपने पैसे वाले होने पर घमड करते हैं कि जो माँ बाप पाल पोस कर बडा किया है। उसी को ही पैसे आने पर  भुल जाते है।

 

कि मेरे पास उतना पैसा हैं में उन से क्यो बात करु कहता है। सब कुछ अपने पहले जिंदगी को भुल जाते हैं और छोटे छोटे बातो पर कर देता है। हमें बखेडा नही करना है। किसी का शिकायत मत करो कि वे व्यक्ति ठिक नही हैं वही व्यक्ति कभी भी हमारे मुशिबत पर कभी भी काम आ सकता है।

Spread the love

Leave a Reply