Fri. Sep 20th, 2024

स्कूल के बचों के लिए समर कैंम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में स्कूल बच्चों को रुचिकर गेम्स खिलाए गए। साथ ही गीत संगीत नृत्य लेकर प्रशिक्षण भी दिया गया। इसके अलावा कई मजेदार खेल समान रंग की पंक्ति बनाने भी आयोजन किया गया। शकुन्तला विद्यालय रामनगर द्वारा पांच दिवसीय गर्मी में  शिविर का आयोजन किया गया।

कैम्प के समापन समारोह में बच्चों ने नृत्य और संगीत किया। इस अवसर पर फनविद साइंस थियेटर एंड ड्रामा आदि भी किया गया। शिक्षा एंव योग आसन के साथ बाहरी क्रियाकल्पों में स्केटिंग कराते बेडमिंटल वहीं किड्स जोन के नन्हे विधार्थीयों ने भी अपनी उपस्थिति समर कैम्प में दर्ज कराई गई।

Spread the love

Leave a Reply