Wed. Oct 16th, 2024

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत जिला प्रेक्षागृह में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को जिला पदाधिकारी पश्चिम चम्पारण दिनेश कुमार राय, उप विकास आयुक्त अनील कुमार, नोडल पदाधिकारी-सह-प्रभा री पदाधिकारी जिला विकास शाखा बेतिया सुजीत कुमार वर्णवाल ने नमामि गंगे योजना अंतर्गत नदियों तथा तलाबों के जल को स्वच्छ रखने के सम्बंध मे सभा में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि अपने पंचायतो से होकर गुजरने वाली नदियों, पंचायतो में तलाब हो तो उनके जल को संरक्षित व स्वच्छ बनाए रखने के लिए विभिन्न बिंदुओं का उल्लेख करते हुए विचार व्यक्त किया। पदाधिकारीद्वय ने बताया कि नमामि गंगे योजना का उद्देश्य पुराने घाटों का जीर्णोद्धार, नये घाट, चेंजिंग रुम, शौचालय, बैठने की जगह, ऑक्सीडेशन प्लान्ट बायोरेमेडेशन प्रक्रिया अंतर्गत, सीवेज ट्रीटमेंट प्लान्ट का निर्माण, नदियों किनारे बसे शहरों में एसटीपी का निर्माण, नदियों व उसकी सहायक नदियों के किनारे पौधारोपण, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का निर्माण (आधुनिकीकरण और नवीनीकरण) नदियों तथा तलाबों के किनारे वृक्षारोपण, स्नान घाट व श्मशान घाटों का निर्माण, विभिन्न संगठनों व संस्थाओं की सहायता से जनजागृति, नदियों तथा तलाबों में गंदे नालों के जल की टैपिंग सुनिश्चित करना है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply