Thu. Jan 23rd, 2025

लालसरैया चौक पर अज्ञात वाहन की ठोकर से वृद्ध घायल, रेफर

बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र स्थित बेतिया- मोतिहारी मार्ग एनएच 727 के लालसरैया चौक के पास अज्ञात वाहन ने वृद्ध गंभीर रुप से घायल कर दिया। वहां के लोगों ने गंभीर घायल वृद्ध तुलसी यादव को इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां गंभीर स्थिति बनी हुई हैं, चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है। जख्मी वृद्ध की पहचान बखरिया पंचायत निवासी तुलसी यादव उम्र (65) वर्ष के रूप में हुई है। जीएमसीएच में मौजूद जख्मी के भतीजा अखिलेश कुमार ने बताया कि उसके चाचा तुलसी यादव घर से खाना खाकर खेत की ओर निकले, इस बीच बखरिया और लालसरैया चौक के बीच किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया और फरार हो गये। घटना की सूचना वहां के लोगों ने दी।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply