3 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले को लेकर अपर सत्र न्यायधीश संगीता नवीन तिवारी नें दुष्कर्मी को मरते दम तक सश्रम कारावास की सजा सुनाई। आरोपी मनमोहन पिता रामचन्द्र प्रसाद उम्र करीब 35 साल अपने पडोस में रहने वाली 3 साल की मासुम बच्ची के साथ गलत काम किया था।
विशेष लोक अभियोजक संतोष कसार ने बताया कि आरोपी का बच्ची के घर में आना जाना था। पडोस में रहते थें। इसलिए उसके घर में खेलने के लिए आती जाती थी। घटना के दिन भी रोज की तरह पीडिता खेलने गई थी। आरोपी ने उसके साथ गलत काम किया। आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर प्रकरण न्यायालय में भेजा गया।