छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला में शिवनाथ नदी ब्रिज स्ट्रीट के ऊपर ज़्यादा रात एक कार चलाने वाले ने दो बाइक सवार लोगों को ठोकर मार दिया । ठोकर इतना रफ्तार था कि कार के एक तरफ का हिसा और बाइक बूरी तरह से विन्यस्त हो गए। इसमें पीछे बैठे बाइक सवार संदीप आनंदन उम्र 37 मृत्यु हो गए वहीं बाइक चलाने वाला अल्ताफ गनी उम्र लगभग 25 साल के हालत गंभीर गहरा, बना हुआ है।
दुर्ग के सीएसपी वैभव बैंकर ने बताया कि उन्हें रविवार रात को करीब 10 बजे सूचना मिला था कि शिवनाथ नदी ब्रिज में एक रोड भयंकर घटना,हुआ है। अंजोरा के पुलिस मौके पर पहुंचा वहां 2 बाइक सवार जख्मी पडा था । उनके पहचान वाले लोग रुआबांधा रहनेवाले संदीप आनंदन पिता राधे आनंदन और तालपुरी रहनेवाले अल्ताफ गनी पिता नसरुद्दीन के रूप में हुए है। बाइक को अल्ताफ चला रहा था। वहीं संदीप आनंदन पीछे मे बैठे हए थे । इसमें संदीप के सिर में गहरी चोट आने से उसकी मौके पर पही मृत्यु, हो गए । पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भेजा, जहां पर डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया गया, वहीं अल्ताफ की हालत गंभीर होने से उसे श्रीशंकराचार्य मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। उसके हालत गंभीर बताया जा रहा है।