एक करोड़ रुपए करीब क़ीमत से खुर्सीपार इलाका के बैकलेन के साफ सफाई किया जा रहा है। इसके साथ ही पुराना होने के कारण बेकाम हो गया हो टूटा फूटा हो चुका नाली व्यवस्था सीवरेज पाइप के बदले नई पाइपलाइन भी फैला रहा है। लगभग 50 साल से बैकलेन की सफाई, पाइपलाइन का नवपरिवर्तन और चेनम्बर के रख-रखाव, संधारण के ओर कभी किसी ने भी ध्यान नहीं दिया था। भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव ने न केवल लोगों के समस्याओं को समझा, बल्कि इसके लिए पहल आत्मबल भी है । सालों से गंदगी के बीच रह रहे लोगों को अब इस पीड़ा से मुक्त मिलेगें ।
यहा हालत,ऐसा था कि लोग घर के पीछे गंदगी के पास 2 मिनट तक भी खड़े नहीं हो पाते थे। गंदगी और बदबू के बीच मजबूरी में जीवन यापन कर रहे थे। देवेंद्र ने लोगों की इस परेशानी को समझा और समस्या का समाधान भी किया। करीब एक करोड़ की लागत से पूरे इलाका के बैकलेन के साफ सफाई किया जा रहा है।