Sun. Nov 10th, 2024

अवैध रुप से रेत लेने गए ट्रैक्टर के ड्राइवर पर मिटटी व रेत गिर गया जिसमें दबकर उसके मौत हो गया है। पुलिस इस मामले का जांच प्रतार कर रहा है। कोनी थाना के प्रधान आरक्षक रामवतार नें बताया छोटे कोनी रहने वाले विनोद बंजारें

पिता जीवन लाल उम्र 35 साल बुधवार को टैक्टर को लेकर रेत लेने कोनी घाट गया था उसने गाडी में रेंत भरने के लिए नदी के लगभग 12 फीट नीचे गडड् में गाडी को घुसा दिया। इस दौरान मिटटी व रेत धंसककर उसके ऊपर गिर गया जिससे वह मिटटी व रेत के नीचे मे दब गया साथ गए उसके पिता व अन्य लोग मिटटी को हटाकर बाहर निकाला और उसके बाद हास्पिटल लेकर गया।

Spread the love

Leave a Reply