Sat. Dec 14th, 2024

 mgmस्कूल में  12वीं कक्षा की विद्यार्थी ने  उपासना वर्मा करीब 17 साल कि थी  परीक्षा में  पास न होने के कारण  दुखी होकर खुदकुशी कर ली है। परिवार के लोग ने तुरंत दरवाजा तोड़कर विद्यार्थी को फंदा से नीचे उतारे । उसके बाद में  उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक,  मौज़ूद कर दिया। मोहन नगर थाना के अंतर्गत थाना  प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि उपासना कॉमर्स को  लेकर  12वीं  कक्षा की परीक्षा दी थी। शुक्रवार को ही CBSEका रिजल्ट आया है। उसने देखा कि तो 3 सब्जेक्ट   में फेल हो गई है। इसे लेकर  वे  काफी दुखी थी। इससे पहले की घरवाले कुछ समझ पाते उसने घर के मेन  दरवाजा  को

अंदर से बंद किया और अंदर जाकर दुपटटा  से फंदा बनाकर झूल गई। मां को जैसे ही इसकी जानकारी हुई तो  उन्होंने तुरंत आस पास  के लोगों को बुलाया। दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब उपासना ने दरवाजा नहीं खोला तो लोगों ने दरवाजा तोड़ा। अंदर देखा तो वो दुपट्टे से लटकी हुई थी। घर वालों ने तुरंत उसे फंदे से नीचे उतारा और अस्पातल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृतक,  मौज़ूद  कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचे । पंचनामा कार्रवाई के बाद लाश,को मरचुरी में रखवा दिया गया है। शनिवार को पीएम के बाद शव को   परिवार वाले को   हवाले  किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply