भिलाई दुर्ग के रिसाली नगर निगम के अंतर्गत काली माता चौरहा चौक वार्ड 39 पुरेना के मोहल्ले वासियों ने निर्माणाधीन मंदिर के सामने मंच के ढ़लाई के मांग को लेकर एल्डरमैन राहुल कुमार सें मुलाकात किया। उन्होंने मच ढलाई का काम जल्दी से कराने का आवसर वार्डवासियों को दिया। जानकारी उत्कल सेवा समिति अध्यक्ष शेखर बघेल ने दिया।