दुर्ग नगर निगम के द्वारा बचे हुए हितग्राहियों लोकप्रियता का आयुष्मान कार्ड बनवाने वार्डों में शिविर लगाया जा रहा है। इसके संपर्क में 11 मई आज सबेरे 10 से शाम 5 बजे तक वार्ड 32 स्थान खंडेलवाल भवन में वार्ड 30 व 31 के रहने वाले वासियों के लिए शिविर लगाया जाएगा। संतोषी माता मंदिर शीतला नगर क्रमांक 9 में भी वार्ड 5 व 6 और वार्ड 56 दुर्गा मंच के पास के रहने वाले वासियों के लिए शिविर आयोजित है। इधर बुधवार को शिविर स्थलों में 196 हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। निगम के अफसरों ने बताया कि इसके तहत BPL कार्ड धारियों को 5 लाख रुपए तक और aplकार्डधारियों को 50 हजार रुपए तक मुफ़्त इलाज के सुविधा देता है
आधार कार्ड व राशन कार्ड संस्था के लिया पंजीयन हेतु अपलोड करने के लिय दसतवेज जरूरी है। 11 मई आज वार्ड 59 सतनाम भवन, कातुलबोर्ड में कैंप का योजना बनाएं सबेरे 9 बजे से कर रहा है। खास बात यह कि महिलाओं के ग्रूप को भी इसमें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिया गया है। वे अपने-अपने वार्ड में लोगों को प्रेरित कर रहे। शिविर में सामुदायिक संगठक रोशनी हिरवानी, संतोष कसार, अंजू आदि मौजूद रहे।