बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित जीएमसीएच तथा सिविल सर्जन कार्यालय पर बुधवार को पारामेडिकल के छात्र-छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों को शनिवार तक नहीं माना जाता है तो सोमवार से ओपीडी को बाधित कर प्रदर्शन करेंगे । उनका कहना है कि सत्र नियमित करें, काउंसिल का गठन करें तथा छात्रावास उपलब्ध कराये जाएं। उन्होंने बताया कि वहां एक पीएम आई अंतर्गत पैरामेडिकल संचालित है तो दूसरा जीएमसीएच भी संचालित करता है, जिसमें सुधार की आवश्यकता है।