Thu. Dec 12th, 2024

दुर्ग जिला में रक्त के आवश्यकता को देखते हुए ब्लड डोनेशन कैंप का कार्यक्रम लगातार करवाया जा रहा है। इसी कडी में ग्राम पंचायत असोगा पाटन द्वारा शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। दुर्ग जिला रक्त केंद्र नोडल अधिकारी ड़ाँ प्रवीण अग्रवाल व प्रभारी अधिकारी ड़ाँ नहा नलवाया के मार्गदर्शन में टीम ने शिविर लगाया था जिसमें ग्रामीणों ने 30 यूनिट रक्तदान किया। डोनेट ब्लड को जिला चिकित्सालय ब्लड सेंटर दुर्ग में स्टोर किया जाएगा। शिविर में बीएमओ पाटन ड़ाँ आशीष वर्मा परबीन आदि मौजूद था।

Spread the love

Leave a Reply