Sat. Jul 27th, 2024

एनटीपीसी काँटी नैगमिक सामाजिक दायित्व अंतर्गत औद्यौगिक मानदंडों के अनुरुप आस पास गांव में सामाजिक स्तर पर परिवर्तन का कार्य करता है 

APNI  BAT
पटना : केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण, विद्युत मंत्रालय की राष्ट्रीय सूची में बिहार के काँटी ने पूरे बिहार में पहला और देश में दसवां स्थान प्राप्त किया है। प्लांट लोड फैक्टर 87.58% है, जिसके आधार पर केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण विद्युत मंत्रालय की प्रकाशित सूची में एनटीपीसी काँटी का दसवां स्थान प्राप्त करना बिहार और विशेष रुप से मुजफ्फरपुर के लिए गर्व की बात है। प्लांट लोड फैक्टर को सामान्यतः बिजली संयंत्र की क्षमता उपयोग का पर्याय के रुप में माना जाता है। इस उपलब्धि को गर्व का विषय बताते हुए के.एम.के. पृष्टि परियोजना प्रमुख एनटीपीसी काँटी ने कहा कि ‘यह हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है, यह रैंकिंग हमारी प्रदर्शन और दक्षता को प्रदर्शित करता है है। यह उपलब्धि हमारे मनोबल बढ़ाने का काम करेगी। एनटीपीसी काँटी न सिर्फ विद्युत् उत्पादन में अग्रणी है बल्कि सामाजिक उत्थान के लिए भी हमेशा अग्रणी रहा है। एनटीपीसी काँटी अपने नैगमिक सामाजिक दायित्व अंतर्गत औद्यौगिक मानदंडों के अनुरुप आस पास गांव में सामाजिक स्तर पर परिवर्तन लाने में सफल रहा हैं।’ बताया जाता है कि एनटीपीसी काँटी प्रत्येक शनिवार को आस पास के गाँव में मेडिकल कैम्प आयोजित करता है। जिससे अभी तक लगभग 2500 गाँव की जनता लाभान्वित हुई है। इसके अतिरिक्त महिलाओं के सशक्तिकरण और आर्थिक स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए मशरुम प्रशिक्षण, मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण, लाख चूड़ी प्रशिक्षण जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया। जिससे लगभग 300 महिलाएं लाभान्वित हुईं हैं। अगले महीना बालिका सशक्तिकरण अभियान का आगाज़ किया जाएगा, जिसमे कांटी के आस पास के गाँव से 40 छात्राओं को एक महीने तक एनटीपीसी काँटी में रह कर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ एनटीपीसी काँटी युवाओं के रोज़गार और कौशल विकास के लिए कांटी के आस पास के गाँव से 30 विद्यार्थियों को सीपेट यानि सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग & टेक्नालजी, हाजीपुर में तीन महीने का प्रशिक्षण दिलाने को तैयार हैं।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply