Sat. Jul 27th, 2024

गर्मी के सीजन अभी शुरु हुआ है। अभी से दुर्ग जिला में 110 गांवों में जल संकट जैसी स्थिति निर्मित होने लगी है। इन गांवो में रहने वाले 1 लाख सें अधिक आबादी को पर्याप्त मात्रा में पानी नही मिल पा रहा है। पानी के लिए इन गांव वालो को बडी समस्याओ का सामना करना पड रहा है।

इस गांव के लोगो की समस्याओं को दूर करने के लिए और लोगो को पर्याप्त पानी मिल सकें। इसके लिए 275 गांवो में जो हैंडपंप या कुआ है। मतलब जहां पीने के लिए पानी मिलेगा वहां सिंगल फेस पावर पंप फिट किया जाएगा। इससे पानी गांव के प्रमुख स्थानो पर प्लास्टिक की टंकी लगाई जाएगी पंप से पानी खीचकर इन टंकियों को भरा जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply