मोहन नगर थाना के अंतर्गत आकाश नगर मुकेश चीरा और मंदीप सूरी नामक 2 आदमी ने रोड़ में रोकर एक आदमी से मारपीट की। इस घटना के समय पीडित जयंती नगर रहने वाले संदीप उपाध्याय लगभग 35 साल बाद घर वापस लौट रहा था
और आरोपियों ने उसको दो हजार रुपए माग रहा था। और वह रुपए नही देने पर मारपीट शुरु कर दिया। पुलिस ने बताया कि रात लगभग 11 बजे संदीप अपने घर वापस लौट रहा था तभी आरोपी नें उसका रास्ता रोका नशे के हालत में रुपए मांगा नही देने पर मारपीट शुरु कर दी इस दौरान बुरी तरह से घायल हो गया और आस पास के लोगो ने बताया कि मुकेश चीरा गुंडा बदमाश है। और इस घटना को पुलिस का सूचना दिया । इसके बाद आरोपियो के विरुद्ध धारा 294,506,323,327,341 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। इस मामले मे आरोपियो की तलाश जारी रहा है।