Sat. Dec 14th, 2024
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने चनपटिया स्टार्टअप जोन का अवलोकन किया। उप विकास आयुक्त अनील कुमार ने चनपटिया स्टार्टअप जोन की विकास प्रक्रिया की जानकारी विस्तारपूर्वक डीएम को दिया। इस दौरान उन्होंने स्टार्टअप जोन में संचालित विभिन्न उद्यमों का अवलोकन किया और उनके ऑनर से रॉ-मेटेरियल, प्रोडक्शन, मार्केटिंग, ब्रांडिंग की जानकारी प्राप्त किया। कई उद्यमियों ने बताया कि वे उद्यम बढ़ाना चाहते हैं। डिमांड के अनुरूप वे प्रोडक्शन नहीं कर पा रहे हैं। डिमांड पूरी करने के लिए अतिरिक्त मशीन लगाने की आवश्यकता है। इसके लिए जिला प्रशासन से सहयोग की आवश्यकता है। डीएम ने उद्यमियों का उत्साहवर्धन किया और कहा गया कि स्टार्टअप जोन की स्थापना में जिला प्रशासन का बहुमूल्य योगदान है।
उन्होंने कहा कि प्रोडक्शन बढ़ाने, अतिरिक्त नयी मशीन स्टॉल करने सहित अन्य बिन्दुओं पर सरकार एवं जिला प्रशासन अत्यंत ही गंभीर है। सभी संभव सहायता की जायेगी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनील कुमार, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, एसडीएम बेतिया विनोद कुमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र अनील कुमार व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply