स्वतंत्रता संग्राम की महान वीरांगना रानी अवंतीनबाई लोधी के बलिदान दिवस पर दुर्ग भिलाई जिला लोधी समाज द्वारा आयोजन शोभायात्रा काकुशल मंगल जिला भाजपा द्वारा जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में रानी अवंती बाई लोधी चौक पदमनाभपुर में किया गया। शोभा यात्रा का स्वागत करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष वर्मा ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के मार्ग को कई वीर
वीरांगनाओं ने अपने रक्त की अंतिम बूंद तक समर्पित करते हुए सीचा है। ऐसी ही महान वीरांगना थी रानी अवंती बाई लोधी। अंग्रेजो के खिलाफ प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में डटकर बराबरी किया।