Thu. Apr 25th, 2024

ग्राम नगपूरा में शासकीय महाविधालय और लगभग 30 बिस्तर के अस्पताल की मांग को लेकर सोमवार युवा कांग्रेस के नेतृत्व में ग्राम नगपूरा और आस पास के गांव के युवा कलेक्ट्रेट चहुंचे। यहां मुख्यमंत्री के नाम युकां नेता धर्मेश देशमुख के नेतृत्व में कलेक्टर का ज्ञापन सौपा गया। युकां नेता धर्मेश देशमुख ने बताया कि ग्राम पंचायत नगपूरा जिला में सबसे बडा ग्राम पंचायतों में सें एक है। जिसका जनसंख्या दस हजार के लगभग हैं।

व इसके आसपास बोरई, खुरसुल, दमोदा , अंजोरा, ढाबा, सेवती, टेमरी , पोटिया, हिर्री, रौता, खर्रा, व अन्य गांव भी है। यहां के विद्यार्थी महाविद्यालय की पढ़ाई के लिए क्षेत्र से लगभग बीस किलोमीटर दूर में दुर्ग जाते है।
ऐसे में गरीब छात्र छात्राओं को पढ़ाई के लिए दूसरे शहर जाना पड़ रहा है। कई छात्र छात्राएं ऐसे है। जिनके आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण दुर्ग आकर पढ़ने की स्थिती में नही होते है। और मजबूरन उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पडती है।

Spread the love

Leave a Reply