भिलाई चोरी का गाड़ी बेचने के लिय इधर–उधर घूमना में ग्राहक तलाश रहे एक आरोपी को मोहनगर दुर्ग पुलिस नें पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे सें चोरी की स्कूटर बरामद हुई है। पुलिस ने धारा 379 के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया । मोहनगर टीआई विपिन रंगारी ने बताया कि राजनांदगांव डेंटल काँलेज ग्राम संदरा थाना सोमनी निवासी आकाश मोरे 20 वर्ष ने 19 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराया कि 28 फरवरी को अपनी टीपीएस जुपीटर को लाँक करके किराना सामान खरीदने दुकान गया था।
कुछ देर बाद वापस लौटा तो देखा कि गाडी वहा से गायब हो गया था चोरी करके गाडी ले गया था रिपोर्ट पर पुलिस मामले मे कि स्थिर विचार, कर रही थी कि मुखबीर से सूचना मिलि कि सोमनाथ ताुडी लगभग 28 साल निवासी रायपुर नाका अपने पास चोरी का गाड़ी रखा हैं इस पर आरोपी को दबोच लिया और पूछताछ के लिए थाना लाया गया जहां उसने अपने गुनाह कबूल कर दिया।