Mon. Feb 17th, 2025

ग्राम लवाकेरा में सोमवार को शाम लगभग 7 बजे के बीच में 3 मकान में आग लग गया। देर रात शाम ग्रामीण के लोग आग बुझाने में लगे थे आग लगने की वजह शार्ट सर्किट को बताया जा रहा हैं जानकारी के मुताबिक लवाकेरा निवासी आशीष सिंह के मकान सें ग्रामीणो ने धुआं उठता देखा। यह मकान के भीतर कमरा था। गांव के लोग जबतक कुछ समय पाते आशीष सिंह के भाई राहुल सिंह और उपेंद्र सिंह के मकान से भी धुआ उठने लगा।

मकान का दरवाजा खुलने व हवा अंदर जाने पर आग अधिक जल रहा था और गांव वाले ने इसकी सूचना पास के पुलिस थाना में दर्ज किया गया और सभी गांव के लोग आग बुझाने की कार्यवाई मे जुट गए है। और इस घटना में तीनों परिवारो के सभी सदस्य सुरक्षित बताए जा रहे है।

Spread the love

Leave a Reply