Sat. Jul 27th, 2024

भिलाईः- कोटा गुना ज़्यादा काम  स्टडी के क्रैश तथा ड्राँपर  प्राकृतिक बैच सीबीएसई बोर्ड के छात्रों के लिए 15 मार्च 20 मार्च व  C G  बोर्ड के छात्रों के लिए 1 अप्रैल से प्रारंभ हो रहे हैं जहां सन् 2023 व 24 मै भाग लेने वाले नींट तथा जेईई में भाग लेने वाला की तैयारी कोटा के विशेषज्ञ के द्वारा कराई जाएंगी कोटा स्टडी सर्कल के छात्रों का नीट 2022 में तथा आईटी मेंस 2023 दबदब रहा है। कोटा स्टडी सर्कल राजस्थान से संबंधित एक उत्कृष्ट कोंचिग संस्था हैं। जो छत्तीसगढ़ में 14 साल सें संचालित हैं जहां कोटा के एक्सपीरियंस टीचर कोट

अध्ययक्ष सामग्री इंडिया टेस्ट सीरीज क्रेश समर के साथ कक्षा 9 वी सें 12 वी तक के छात्रों को मेड़िकल और इंजीनियरिंग प्रवेश वरीक्षाओं की तैयारी सफलतापूर्वक करा रहा है। भिलाई में प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र छात्राएं अभिभावककोटा स्टडी सर्कल बिल्डिंग नंबर 150 तथ 183 न्यू सिविक सेंटर मै एंव रायपुर में भाटिया कंपलेक्स जीई रोड़ स्थित कार्यलय में संपर्क कर सकते हैं।

Spread the love

Leave a Reply