Thu. Dec 12th, 2024

भिलाई  मेँ  मंगलवार को 2  जगहों पर छापेमारी के बाद भी बुधवार  सबेरे  फिर से ई डी की 6 से अधिक टीमें दुर्ग  भिलाई पहुंचा । इन टीमों ने 6 से अधिक लोगों के घरों और ऑफिस में घेराव दी है। जिन जगहों में ED की टीम पहुंची हैं उसमें शराब व कोयला कारोबारी से लेकर अधिकारी और नेता शामिल हैं।

दुर्ग जिला मुख्यालय की बात करें तो ई डी की टीम सबेरे लगभग  6  बजे यहां पहुंची।  और सबसे पहले शराब कारोबारी विनोद बिहारी के यहां छापेमारी की। इसके साथ ही भिलाई में भी ई डी की अलग-अलग टीमों ने नेहरू नगर निवासी एन उदय राव, शराब कारोबारी पप्पू बंसल खुर्सीपार, अतुल सिन्हा स्मृति नगर, संजीव फतेपुरिया नेहरू नगर, विशेष सचिव एपी त्रिपाठी के सेक्टर 9 स्थित घर और रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर के घर में छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि दुर्ग और भिलाई 2  शहरों को मिलाकर ई डी की अलग-अलग 6 से अधिक टीमों ने अलग-अलग ठिकानों में छापेमारी किया गया  है।

Spread the love

Leave a Reply