बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया में स्थित राजघरना के राजड्योढी में रविवार को बेतिया राज के अंतिम महराजा महाराजा हरेंद्र किशोर की 130 वीं पुण्यतिथि युवा जागरण मंच ने मनाया। जिसमें उपस्थित लोगों ने महाराजा हरेंद्र किशोर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर युवा जागरण मंच ने तीन घोषणा किया। अगले वर्ष तक ड्योढी में लगे तोप की घेराबंदी, महाराजा हरेंद्र किशोर की एक प्रतिमा स्थापना शामिल है। इस अवसर पर जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता, पूर्व नगर पार्षद व कई अन्य उपस्थित उपस्थित रहे।