Fri. Sep 20th, 2024

भिलाई।  देवेन्द्र यादव नें वार्ड नं 51 में ज्योतिश कलश भवन का  उपलब्ध  किया। देवेन्द्र यादव ने शहीद वीर नारायण सिंह नगर में माता शीतला मंदिर पहुंचे। जहां जाकर माँ शीतला मंदिर का दर्शन किया और देवेन्द्र यादव ने कहा कि कुछ महिने पहले जब वे लोगों से  मुलाकात करने आए थे। तब उनसे मनोकामना ज्योतिकलश भवन की मांग की गई थी। और वह विधायक देवेन्द्र यादव ने मांग के अनुसार उन्होंने वादा भी  पूरा किया।

Spread the love

Leave a Reply