उतईः- नवीन शिक्षक संध का प्रतिनिधि मंडल जिला शिक्षा अधिकारी जायसवाल से मिला। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल नें शिक्षक संवर्ग के विभिन्न मांगों से अवगत कराया। इसमें गर्मी को देखते हुए एक पाली वाले स्कूल का समय प्रातः प्रारंभ करने का आग्रह किया गया। इसके अलावा लंबित समयमान एरियर, उच्च शिक्षा के लिए विभागीय अनुमति, जीपीएफ पास बुक तथा स्थानांतरित शिक्षको का सर्विस बुक संबंधित विकास खं डमें प्रेषित करने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय सचिव गिरीश साहू कोषाध्यक्ष अमितेश तिवारी आदि मौजूद थें।