Fri. Sep 20th, 2024

लू व्यवसाई मनोज की पुत्री नित्या की जिला टॉपर बनी

नरकटियागंज। होनहार बिरवान के होत चिकने पात…. इस कहावत को चरितार्थ किया है आलू व्यवसाई मनोज कुमार की पुत्री नित्या कुमारी ने। उसने कामर्स में  451अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया है।  नित्या की माँ गृहणी और पिता आलू विक्रेता हैं। नित्या चार्टर्ड एकॉउंटेंट बनना चाहती है। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता व गुरुजनों अजीत व अमर्त्य को दिया है। उसके पिता ने बताया कि नित्या प्रारम्भ से मेधावी रही है। उसके घर वालों ने पढ़ने के लिए उसे पूरी छूट दी, जिसका परिणाम प्रत्यक्ष है। नित्या कुमारी को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply