Fri. Jul 26th, 2024

डीएम ने किया प्रशिक्षिण शिविर का शुभारंभ

फील्ड मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण प्राप्त कर पर्यवेक्षक व प्रगणकों प्रशिक्षित करें

बेतिया। बिहार जाति आधारित गणना द्वितीय चरण अंतर्गत प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ जिला पदाधिकारी पश्चिम चम्पारण कुंदन कुमार ने किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनील कुमार, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, मास्टर ट्रेनर उपेन्द्र कुमार शुक्ला, पियतम दत्ता, सुरेश सिंह, प्रभात रंजन सिंह व फील्ड मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे। जिलास्तर पर दक्ष मास्टर ट्रेनर, फील्ड मास्टर ट्रेनर को 21, 24 एवं 25 मार्च को समाहरणालय सभाकक्ष में प्रशिक्षित करेंगे। मंगलवार 21 मार्च 2023 को बगहा-01, बगहा-02, भितहां, पिपरासी, ठकराहां, नौतन, मैनाटाड़, गौनाहा, रामनगर एवं मधुबनी के फील्ड मास्टर को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के उपरांत फील्ड मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रखंड में प्रगणकों तथा पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि द्वितीय चरण में प्रत्येक परिवार/व्यक्ति के व्यक्तिगत, सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक आंकड़े प्रपत्र और मोबाइल ऐप दोनों के माध्यम से एकत्र करेंगे। गणना प्रपत्र में परिवार से आंकड़े लेकर उस परिवार के प्रधान का हस्ताक्षर प्राप्त करने के उपरांत सभी आंकड़े मोबाईल एप में प्रविष्ट करेंगे। मोबाईल ऐप से यह आंकड़ा स्टेट डाटा सेंटर के सर्वर पर एकत्रित होगा, जो बिहार जाति आधारित गणना पोर्टल पर देखा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि प्राप्त आंकड़ों का प्रसंस्करण और प्रतिवेदन/ग्राफ/विवरणी का निर्माण भी इसी पोर्टल से होगा। गणना प्रपत्र और मोबाईल ऐप पर प्रत्येक परिवार के लिए एक ही क्रमांक होंगे। गणना के बाद सभी प्रपत्र को स्कैन कर मोबाईल के आंकड़े से टैग कर सॉफ्ट कॉपी में रख लिया जायेगा। जिला पदाधिकारी ने प्रथम चरण अंतर्गत जाति आधारित गणना कार्य में सराहनीय कार्य को लेकर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता सहित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रशंसा किया। उन्होंने कहा कि टीम वर्क में कार्य कर प्रथम चरण अंतर्गत जाति आधारित गणना का उत्कृष्ट कार्य किया गया। इसी प्रकार भविष्य में कार्य करते रहें। उन्होंने कहा कि स्टेट लेवल तथा डिस्ट्रीक्ट लेवल से प्राप्त अद्यतन दिशा-निर्देश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें। जिलास्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर तथा त्रुटिरहित गणना कार्य सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। फिल्ड में कार्य करने वाले प्रगणकों, पर्यवेक्षकों से फीडबैक लेते रहें।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply