छावनी थाना क्षेत्र के कैंप 2 मिलन चैक बिहारी मोहल्ला निवासी मोहन लाल गोंड़ ने फांसी लगाकर खुदकुषी कर ली। वह अपने घर से लगे बिजली पोल पर कुत्ते के पटटे से फंदा बनाकर झुल गया। बताया गया कि उसने एक सुसाइडल नोट भी लिखा छोड़ा हैं,
जिसमें खेत के सौदे में कुछ लोगों द्वारा उनके साथ धोखाघड़ी करने से आहत होकर यह कदम उठाने का उल्लेख किया हैं। उन्होंने मोहन लाल ढौर स्थित लगभग पांच एकड़ खेत का सौदा किया था रकम के लेन देन को लेकर विवाद चल रहा था। इससे किसान परेशान था। किसान के सुसाइडल नोट में जिन लोगों के नाम हैं उनमें एक सेक्टर 7 निवासी व्यक्ति का भी उल्लेख हैं। छावनी टीआई नवी मोनिका पांडेय ने बताया कि सुसाइडल नोट मिला हैं फिलहाल अभी प्रारंभिक तौर पर ही जांच हो पाई हैं मामले की संपूर्ण विवेचना के बाद कारणों का खुलासा होगा।