छत्तीसगढ़ भिलाई स्मृति नगर चौकी से कुछ दूरी स्थित तालाब में एक रिटायर्ड बीएसपी कर्मी का मृत शरीर मिला । जैसे ही इसकी सूचना स्मृति नगर पुलिस को हुई वो वहां पहुंची और मृत शरीर को पंचनामा कर p m के लिए भिजवाया। पुलिस मौत का कारण जानने के लिए जांच कर रही है। शिव शक्ति टावर स्मृति नगर निवासी कुनाल दास ने बताया कि उनके पिता भावतोष चंद्र उर्फ बीसी दास लगभग 70वर्ष का मृत शरीर पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरोवर में उफहला हुआ मिला । उसके पिता 13 मार्च की सबेरे से लापता थे। आज सबेरे स्मृति नगर पुलिस थाना से कॉल आया कि तालाब में मृत शरीर मिला है, उसकी पहचान कर लें। उसके बाद मृत शरीर की पहचान भावतोष चंद्र दास के रूप में हुआ है ।
स्मृति नगर पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में ऐसा पता चल रहा है कि या तो ये खुदकुशी का मामला है, या अचानक पैर फिसलने से वो तालाब में गिरे उसके बाद मौत हो गया होगा । फिलहाल न ही पुलिस और न घरवाले कोई भी हत्या की आशंका नहीं जता रहे हैं। मौत के कारण का पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी केमरा मे देखा ।