Tue. Nov 5th, 2024

फागुन पर शांति व्यवस्था बनाए रखनें के लिए शहर के जगह जगह पर नौजवान पुलिस सेना किया गया था एसपी ड़ाँ अभिशेक पल्लव ने बताया कि अस्त्र शस्त्र सें लैंस 2 हजार जवान मोर्चा संभांला था शहर एएसपी संजय धु्रव ने बताया कि शहर में 28 स्थानों में चेकिंग पाइंट निर्धारित की गई हैं। 165 फिक्स पाइंट बनाए गए थें वाहनों की कड़ाई से चेकिन की जाएगा । टैªफिक डीएसपी सतीश कुमार ठाकुर और एस विंदराज के नेतृत्व में वाहनो की चेकिंग होगा। उन्होंने बताया कि शराब के नशे में दो पहिया और चार पहिया वाहन चलाते हुए पकड़ने पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी

 

 

Spread the love

Leave a Reply