पुणे में लेफ्टिनेट जनरल हरबजन सिंह के घर जन्में और डीयू व आईआईएम अहमदाबाद सें डिग्री लेने वाले पंजाब के अजय बांगा के जीवन संघर्ष में एक दौर ऐसा भी आया जब उन्हें भिलाई में मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के लिए होटल छोड़ना पड़ गया था व्यवसाय के सिलसिले मे जब 88 मे वे यहां भिलाई होटल में ठहरे थे तों दूसरे दिन सीएम अर्जुन सिहं का लाव लश्कर के साथ आगमन हुआ। प्रदीप अजय बांगा सें होटल प्रबंधन ने सारी बोलते हुए अन्यत्र ठहरने का आग्रह किया। तब बांगा नें सौजन्यवश सूटकेस लेकर आशीष का रुख किया था।
व्यवसायियों के मुताबिक यह भी संयोग हैं कि उन्हीं सीएम के कार्यकाल में भोपाल में बिजनेस मीट में बंागा को उनकी टीम के साथ बतौर मेहमान होटल पलाश में ठहराया गया था उनसे जुड़ा एक संयोग भी हैं कि जिस अमेरिका के एक राष्ट्रपति ट्रंप ने बड़ी नौकरियों को लेकर अमरीकी युवाओं को भारतीयों से सावधान किया था उसी देश के दूसरे राष्ट्रपति बाइड़ेन ने भारतवंशी अजयपाल सिंह बांगा को विश्व बैंक का चेयरमेंन नियुक्त कराने का गौरव दिलाया।