Tue. Oct 3rd, 2023

भिलाई नंदिनी अहिवारा स्थित श्री सांई महाविधालय के विज्ञान प्रसार नेटवर्क विपनेट से संबद्ध विज्ञान क्लब के द्वारा अतर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यलय संपन्न हुआ। जिसमे विज्ञान क्लब प्रभारी प्रमिला चौहान नें इस दिवस पर इस दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। जिसमे सभी क्लब सदस्य क्लब स्टाफ गण प्रशासनिक निर्देशक कमलेश्वर, डाँक्टर शशिकांत शर्मा विशेष रुप सें उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत तत्कालिक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसका शीर्षक विज्ञान शिक्षा में नवचार रहा। जिसमें विशेष रुप सें बीएड संकाय के विधार्थी आकाश देवांगन पहला कलश श्रीवास्तव दूसरा एंव खुसबू तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्थ के प्रशासनिक अधिकारी रितेश श्रीवास्तव ने कहा कि आज के युग मे सभी जन सामान्य को विज्ञान का महत्व समझना चाहिए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मोहन विश्वकर्मा लाइब्रेरी विभाग केके प्रसाद व्याख्याता प्रमिला चौहान ऋतु सुकुमल का विशेष सहयोग रहा। वही सरिता विश्वकर्मा संस्था उपाध्यक्ष एंव ड़ाँ ऋतु प्राचार्य का विशेष मार्गद

Spread the love

Leave a Reply