Wed. Oct 16th, 2024

भिलाई। सेंट थाँमस काँलेज रुआबांधा भिलाई कें पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग और खेल विभाग द्वारा आयोजित फिटनेस वीक का समापन 2 मार्च को हुआ। फिटनेस वीक 24 फरवरी से 2 मार्च तक के लिए आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम के आखरी दिन में काँलेज प्राचार्य ड़ाँ एमजी राॅयमन ने भी सभी को बढ़ावा दिया कि काँलेज के स्पोट्र्स आँफिसर केएज वर्मा के नेतृत्व में फिटनेस वीक संचालित किया गया था। शिक्षको के साथ साथ विधार्थियों की पूर्ण सहभागिता देखने को मिला। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्ष ड़ाँ रीमा देवांगन ने स्पोट्स आँफिसर केएन वर्मा को कार्यक्रम की बधाई देते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की पत्रकारि एवं जनसंचार विभाग के अध्यापक मों जाकिर हुसैन, अमिताभ शर्मा, व किरण साहू ने क्रार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

Spread the love

Leave a Reply