नरकटियागंज में भीम चौपाल शनिवार को सम्पन्न
बेतिया: जिला जदयू ने नगर परिषद नरकटियागंज स्थित शुभम होटल के सभागार में शनिवार को भीम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष व संचालन अनील कुमार ने किया। विशिष्ट अतिथि विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, मद्य निषेध मंत्री बिहार सुनील कुमार एवं वाल्मीकिनगर लोकसभा सांसद सुनील कुमार, पूर्व सांसद कैलाश बैठा, रत्नेश सदा (एमएलए) शामिल हुए।
नरकटियागंज के भीम चौपाल में 14 अप्रैल 2023 को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती पंचायत स्तर पर मनाने का आह्वान किया। डॉ आंबेडकर जंयती पर महदलित बस्ती में दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। भीम चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हाजारी ने कहा कि बाबा साहब की उत्कृष्ट सोच और विचार के कारण सामान्य, पिछड़े और दलित महिलाओं का उत्थान हुआ है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास हुआ हैं। पंचायत में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है।
मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने कहा की संविधान खतरे में है। बीजेपी राज्य सरकार को अपने दबाव में रखना चाहती है। ऐसे में कार्यकर्ता एकजुट होकर 2024 में नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत करें। वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार ने कहा कि शराबबंदी और महिला आरक्षण से बिहार की मातृशक्ति का सम्मान बढ़ा है, यह नीतीश कुमार की देन है। उपर्युक्त भीम पंचायत में कार्यक्रम में पंचायत से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। जिनमें मुख्य रुप से अलखदेव पासवान, ए एम तिवारी, नीलम मिश्रा, रानी सिंह, मैमुल नेशा, किशोरी जायसवाल, अनुमंडल स्तरीय सांसद प्रतिनिधि केदार प्रसाद, प्रेम नारायण ओझा, शिवकली देवी, रीता देवी, ललिता देवी, चंद्रावती देवी, उर्मिला देवी उपस्थित रहे।
Post Views: 190