नगर निगम भिलाई द्वार योजना के तहत भिलाई निगम पूरे वार्ड में शिविर लगेगा। महापौर नीरज पाल आयुक्त अशोक द्विवेदी ने शिविर का शेड्यूल जारी कर दिया है। शिविर में विभिन्न प्रकार की शासकीय योजनाओं का भी लाभ लोगों को देगा । 10 बजे से लेकर 1 बजे तक
2 मार्च को वार्ड 14 शांति नगर गणेश मंच, 6 मार्च को वार्ड 30 प्रगति नगर स्वास्थ्य कार्यालय कैम्प 1 पानी टंकी, 10 मार्च को वार्ड 38 सोनिया गांधी नगर सामुदायिक भवन, 15 मार्च को वार्ड 2 आनंद नगर सांस्कृतिक भवन, 16 मार्च को वार्ड 15 अंबेडकर नगर कोहका अंबेडकर भवन, 22 मार्च को वार्ड 31 मदर टेरेसा नगर मयूर गार्डन आंगनबाड़ी भवन, 23 मार्च को वार्ड 39 चंद्रशेखर आजाद नगर खुर्सीपार एम पीआर रोड शिवालय प्रांगण, 29 मार्च को वार्ड 3 पंचमुखी गार्डन, 31 मार्च को वार्ड 16 सुपेला बाजार दुबे पशु आहार के सामने सांस्कृतिक भवन में शिविर लगाया जाएगा।