Wed. Oct 16th, 2024
गांव गांव घुमकर आमंत्रण कार्ड बांट रहे भाजपा के नेता
लौरिया। गांव गांव घुमकर भाजपा के मंत्री पूर्व मंत्री आमंत्रण कार्ड बांट रहे है।केन्द्रीय मंत्री अमीत शाह के बैठक में आने का निमंत्रण बांट रहे हैं।सोमवार को शाम के बाद से मंगलवार और बुधवार को भी केन्द्रीय गृह राज मंत्री विभिन्न गांवो में साथ ही रामनगर व नरकटिया गंज नगर परिषद क्षेत्र में आमंत्रण कार्ड बांट रहे हैं वही विहार सरकार के पूर्व मंत्री व मोतिहारी विधायक प्रमोद गुप्ता आज अपने सहयोगी सुनील पंडीत  व लौरिया दक्षिणी के प्रखंड अध्यक्ष रमेश सिंह के साथ लौरिया नगर पंचायत के अतिरिक्त गोबरौरा,बेलवा लखनपुर,मठीया,पराउटोला बनकटवा,सीसवनीया,कटैया व गोनौली डुमरा पंचायतो में आम लोगों के साथ बैठक की और गृहमंत्री अमीत साह के आम सभा में भाग लेने का आमंत्रण पत्र बांटा |
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply