Sat. Jul 27th, 2024

 

मो. नौशाद की रपट
लौरिया। प्रखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज बसवरिया-पराउटोला के ग्राम ठाकुर टोला में युवा शक्ति अध्यक्ष अम्बुज ठाकुर के दरवाजे पर नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा “बिजली विभाग आपके द्वार” कार्यक्रम अंतर्गत शिविर का आयोजन किया। जहाँ कैंप के तहत विद्युत विपत्र में सुधार, विपत्र में नाम एवं पता में सुधार, नया विद्युत कनेक्शन, विद्युत विपत्र नहीं आने से संबंधित शिकायत निवारण तथा जले अथवा खराब मीटर बदलने की शिकायतों का निराकरण ऑन द स्पॉट किया गया। इधर (कनीय विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल रामनगर) पंकज कुमार यादव ने बताया कि इस कैंप के आयोजन से करीब दो दर्जन से अधिक लाभुकों को लाभ घर बैठे हो गया है। बिजली की खपत कैसे कम की जा सके?इस प्रश्न के उत्तर में श्री कुमार ने बताया कि अनावश्यक रूप से चल रहे पंखे, बिजली बल्ब का जलना आदि मुख्य कारण है।जब हम घरों में नहीं हैं,तो इसके स्विच बंद रखकर बिजली की खपत कम कर सकते हैं। आये दिन हमें उपभोक्ताओं के विरूद्ध संबंधित थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी भी दर्ज करानी पड़ती है।इसका मुख्य कारण अवैध तरीके से विद्युत आपूर्ति खपत करना है।पोल से मीटर तक जो सर्विस तार रहता है,उसमें कहीं भी काटना यह उजागर करता है,कि बिजली की चोरी हो रही है।बाध्य होकर वैसे उपभोक्ता के विरूद्ध तथा बिजली खपत  का ससमय भुगतान जो नहीं करते हैं।इन सबके विरूद्ध हम कनीय अभियंता हमेशा प्राथमिकी करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।कारण सिर्फ समय से भुगतान नहीं करना और चोरी से बिजली का उपभोग करना मुख्यत: दो कारणों से।
वहीं युवा शक्ति अध्यक्ष श्री ठाकुर ने अभियंता श्री यादव से पूछा कि कृषी क्षेत्र पर राज्य सरकार का विशेष ध्यान है।कृषी के लिए बिजली के खंभे तो लग गये लेकिन तार कहीं दिख नहीं रहा? क्या ऐसे में खेतों में सिचाई संभव है? इस प्रश्न के उत्तर में श्री यादव ने बताया कि पिछले सत्र में जहाँ तक सर्वे हुआ था, वहाँ तक बिजली के खंभे लग गये।इस सत्र में फिर सर्वे होगा फिर जहाँ खंभे नहीं है,वहाँ खंभे लगेंगे। तत्पश्चात तार काम युद्ध स्तर पर चलाया जायेगा।ऑन द स्पॉट रामनारायण ठाकुर  मुरारी ठाकुर तथा अर्जुन ठाकुर के विद्युत विपत्र में सुधार,एवं अन्य दो लाभुकों के विद्युत विपत्र में सुधार हेतु आवेदन कैंप के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है,जिन्हें जल्द ही सुलझा दिया जाएगा।इस दौरान करीब ₹ 30, 000(तीस हजार) नगद राजस्व की वसूली भी की गई। डुमरा के केदार गिरी तथा रामअयोध्या साहब के घर के पास बिजली का खंभा नहीं है, हमें बिजली का कनेक्शन प्राप्त है, तो अभियंता ने ऑन द स्पॉट निपटारा करते हुए खंभा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उपर्युक्त शिविर में क्षेत्रीय कर्मी इंद्रजीत चौधरी, भूषण गुप्ता, राजु कुमार, अनुप कुमार भगत तथा प्रभु कुमार रॉय के साथ सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply