Thu. Apr 25th, 2024

रिसाली  के नगर  पालिका निगम ने शहर के   साफ सफाई करने वाली एजेंसी पीवी रमन का ठेका देने  का  निरस्त करने का फैसला किया है। साथ मे ही एजेंसी के खिलाफ पुलिस थाने में धोखाधड़ी का अपराध भी दर्ज भी  कराया जाएगा। यह फैसला मंगलवार को मेयर इन का उंसिल की बैठक में लिया गया। महापौर शशि सिन्हा की अध्यक्षता में एमआईसी की बैठक हुई। सफाई एजेंसी की जांच रिपोर्ट निगम प्रशासन ने प्रस्तुत की। रिपोर्ट में  M I C  ने पाया कि सफाई का ठेका लेने वाली एजेंसी ने नगर निगम के साथ धोखाधड़ी किया गया  है।

ठेका लेते समय एजेंसी ने झूठा शपथ पत्र दिया था कि प्रदेश के किसी भी निकाय में वह ब्लैक लिस्टेड नहीं है। बैठक में सभापति केशव बंछोर, परिषद के सदस्य चन्द्रभान सिंह ठाकुर, गोविंद चतुर्वेदी, अनुप डे, चंद्रप्रकाश सिंह निगम, सोनिया देवांगन, सनीर साहू, ईश्वरी साहू, परमेश्वर कुमार, आयुक्त आशीष देवांगन व विभाग प्रमुख उपस्थित थे।भिलाई निगम ने जांच की न कार्रवाई, 3 महीने ठेका और बढ़ा दिया था: पीवी रमन एजेंसी ने भिलाई में भी सफाई का ठेका लिया था। यहां भी सामान्य सभा में झूठा शपथ पत्र का मामला उठा था। विपक्ष ने सवाल उठाया था कि यह एजेंसी पहले ही ब्लैक लिस्टेड है। उसे एक्सटेंशन न दिया जाए। भिलाई निगम ने जांच व कार्रवाई की बात तो दूर, सामान्य सभा में बहुमत के आधार पर प्रस्ताव पास कर एजेंसी को तीन महीने का और एक्सटेंशन दे दिया था।

Spread the love

Leave a Reply