Sat. Jul 27th, 2024

सितंबर में राष्ट्रीय पोषण आहर माह के दौरान हेमचंद विश्वविधालय की ओर सें महाविधालयों के लिए आयोजित पोषण आहार स्पर्धा में गुरुर काँलेज ने बाजी मारी। काँलेज ने अपने प्रोजेक्ट में कुपोषण से बचाव विटामिन तथा हरी सब्जियों का महत्व ग्रामीण अंचलो में खान पान के प्रति जागरुकता महिला स्वास्थ्य शिशु शिक्षण एंव पोषण खेलकूद का महत्व जल संरक्षण एंव प्रबंधन तथा आदिवासी क्षेत्रों में महिलाओं एंव बच्चों के लिए पारंपरिक भोलन को शामिल किया था यह स्पर्धा विवि के एनएसएस विंग की ओर से आयोजित की गई थी

सभी महाविधालयों सें प्रोजेक्ट मिलने के बाद कुलपति ड़ाँ अरुणा पल्टा के नृतत्व में निर्णायकों की समिति बनाई समिति ने जांच करने के बाद नतीजे जारी किए। इसके बाद इसमें दूसरे स्थान पर संयुक्त रुप सें डौड़ी काँलेज और स्वामी स्वरुपानंद काँलेज रहे। इसी तरह साइंस काँलेज राजनांदगाव और भिलाई महाविधालय संयुक्त रुप सें तीसरा स्थान पर रहे इस कडी में साइंस काँलेज घनश्याम आर्य गल्र्स काँलेज कल्याण काँलेज का प्रोत्साहन पुरस्कर मिला

Spread the love

Leave a Reply