
बेतिया: सांसद खेल स्पर्धा वाल्मीकिनगर का भव्य आगाज़ शीघ्र, उपर्युक्त जानकारी खेल निदेशक सुनील वर्मा के हवाले से मीडिया को दी गई। उन्होंने बताया कि मंगलवार को राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दूबे निवास पर बैठक हुई। राज्यसभा सांसद सतीशचंद्र दूबे ने बताया कि सांसद खेल स्पर्धा वाल्मीकिनगर की तिथि अतिशीघ्र घोषित की जाएगी। सतीश चंद्र दूबे ने बताया कि सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत फुटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स, कबड्डी , वालीबॉल शामिल होंगे। जिसकी तैयारी प्रारम्भ कर दी गई है। इस खेल स्पर्धा को सफल बनाने के लिए आहूत बैठक में राज्यसभा सांसद सतीशचंद्र दूबे, खेल निदेशक सुनील वर्मा, पवन कुमार वर्मा , अर्जुन सोनी, ऋतु जायसवाल, गुड्डू कुमार, दीपू तिवारी, प्रमुख चंदन कुमार, शिबू चौबे की उपस्थिति रही। सतीश चंद्रदूबे ने बताया कि खेल जगत के उनके गुरु और मसीहा सुनील वर्मा के बिना संभव नहीं है।