Thu. Dec 12th, 2024

नैक मूल्यांकन को विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय सक्रिय

बेतिया: विश्व विद्यालय अनुदान आयोग से मिलने वाले अनुदान के दृष्टिगत नैक मूल्यांकन को मिलने वाले अनुदान, इनके विकास और इनकी गरिमा के लिए आवश्यक है। इधर पूर्व में बी ग्रेड प्राप्त महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय, बेतिया आगामी नैक मूल्यांकन में और बेहतर ग्रेड पाने के लिए काफी सक्रिय दिख रहा है। विभिन्न सत्रों की अकादमिक, अन्य औपचारिक जानकारियों व उपलब्धियों को, यानि ए क्यू ए आर रिपोर्ट को एन ए ए सी के पोर्टल पर अपलोड करना होता है। इन तैयारियों की समीक्षा के क्रम में पहुंचे बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के आई क्यू ए सी निदेशक डॉ. कल्याण कुमार झा का प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सुरेन्द्र प्रसाद ‘केसरी’ व कॉलेज परिवार ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उनका अंगवस्त्र और पुष्प माला से सम्मान किया। प्राचार्य प्रो. केसरी, इकाई आई क्यू ए सी समन्वयक डॉ. पी. के. चक्रवर्ती, नैक की नोडल पदाधिकारी डॉ. बरखा चपलोत, यू एम आई एस समन्वयक प्रो. तथागत बनर्जी ने निदेशक डॉ. झा को बताया कि सत्र 2017-18,2018-19, 2019-20,2020-21, 2021-22 का ए क्यू ए आर रिपोर्ट नैक के पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। डॉ. झा ने कहा कि एमजेके काॅलेज इस बार समय से पहले ए क्यू ए आर रिपोर्ट सबमिट करने वाला विश्वविद्यालय का पहला काॅलेज है। इसके लिए काॅलेज टीम को बहुत बधाई है। उन्होंने काॅलेज की अन्य आवश्यक तैयारियों पर प्रसन्नता व्यक्त की। वहीं कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि यूजीसी एवं नैक के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन ही आपको बेहतर रैंकिंग दिलाएगा। इसके लिए जो आवश्यक तैयारियाॅं हैं उसे समय से पूरा किया जाए।इस दौरान अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. गोखुला प्रसाद सिंह, हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. शैल कुमारी वर्मा, दर्शनशास्र विभागाध्यक्ष डॉ. अनुराधा पाठक, उर्दू विभागाध्यक्ष डॉ. शफी अहमद, डॉ. अविनाश कुमार, डॉ. उपेन्द्र प्रसाद, डॉ. विपिन दूबे, प्रधान सहायक रजनीश कुमार, लेखापाल ई. मोहम्मद आजम, कुमारी संज्ञा, एन.एस.एस. स्वयंसेवक देवेन्द्र कुमार यादव, अंशुमन कुमार, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply