अंड़ा थाना अंतर्गत इतवारी बाजार मोड़ के पास ट्रक और मोटर साइकिल की टकर में मोटर साइकिल सवार दो लोगो की मौत हो गई मृतकों में सिरसिा गुंडरदेही निवासी केवल पिता दुजराम पटेल लगभग 23 साल और परमानंद पिता स्वं मायाराम ठाकुर 25 साल शामिल है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति हुआ सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 304 के तहत अपराध दर्ज कर लिया विवेचना जारी है।
पुलिस ने बताया कि घटना रिसामा रोड इतवारी बाजार मोड के पास हुआ रात लगभग 8ः40 बजे आरोपी ट्रक सीजी 07 बीएल के चालक ने तेज और लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुआ ठोकर मार दी घटना के बाद आरोपी चालक गाडी छोडकर फरार हो गया इधर गांव का आक्रोश फूट पडा खबर है कि केवल की मौके पर ही मौत हो गया मामले में पुलिस विवेचना जारी है।