बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत नवलपुर थाना क्षेत्र के सेमरी निवासी रमाकांत चौरसिया का ट्रेक्टर चालक को बंधक बनाकर कर लुट लिया गया। बताया जा रहा है कि चीनी मिल में गन्ना आपूर्ति कर नरकटियागंज सुगर मिल से वापस घर के लौटने क क्रम में मंगलवार की रात लगभग 9.30 बजे लौरिया थाना क्षेत्र के बरवा सरेह में लगभग आधा दर्जन लूटेरो ने ट्रेक्टर ड्राइवर को बंधक बनाकर ट्रैक्टर लूट लिया। ऐसी घटना से क्षेत्र किसानों में खौफ का माहौल बन गया है। इलाके में कई प्रकार अफवाहों का माहौल गर्म हो गया है। ड्राइवर- संतोष कुमार यादव ग्राम- चंद्रौल ने बताया कि बरवा सरेह में कुछ अनजान लोगो ने ट्रैक्टर को रोका और साथ चलने को बोल कर ट्रेक्टर पर बैठ गए। थोड़ी ही दूर पर दोनों हाथ पकड़ लिए और ट्रेक्टर को साइड करने लगे, इतने में ही कुछ और लोग पहुंच गए और मारपीट करने लगे। मारपीट करने के बाद ट्रैक्टर चालक से मोबाइल और रुपया छीन लिए और बंधक बनाकर ट्राली को बीच सरेह रोड पर खड़ाकर ट्रेक्टर ले भागे। राहगीरो की मदद से ट्रैक्टर ड्राइवर गांव पहुंचा और लौरिया थाना को सूचना दिया। किसान रमाकांत चौरसिया ने बताया कि पाई पाई जोड़कर, कर्ज लेकर बड़ी मुश्किल से पत्नी जयपति देवी के नाम से 2021 में पॉवरट्रक ट्रैक्टर खरीदा, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 22 जीबी 8445 है, जो जीविकोपार्जन का एक मात्र सहारा रहा, इस घटना ने पूरी तरह से कमर तोड़ दिया है। घटना की सूचना मिलते ही लौरिया थाना और नवलपुर थाना की पुलिस ने रात भर सर्च अभियान जारी रखा परंतु कोई सफलता नही मिली है।
Post Views: 194