कन्याकुमारी सें शुरु हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा सोमवार को श्रीनगर में खत्म हो गई भारी बर्फबारी के बीच राहुल गांधी ने कहा मैं जब कश्मीर जा रहा था तब मुझसे कहा गया कि पैदल चलने पर आप पर ग्रेनेड फेंका जाएगा। मैने कहा 4 दिन चलूंगा बदल दों इस टी शर्ट का रंग लाल कर दों मगर लोगों ने मुझे हैंड ग्रेनेड नही खोलकर प्यार दिया कार्यक्रम के बाद में राहुल गांधी ने बहन प्रियंका के साथ बर्फबारी का आनंद लिया।