जम्मू कश्मीर के ड़ोडा जिला के एक सुदूर इलाके में रहने वाले 3 भाई बहनों नें प्रशासनिक सेवा परीक्षा को पास किया है। सुहैल अहमद वानी और उनके 2 बहनें इफरा अंजुम वानी और हुमा अंजुम वानी ने परीक्षा पास की। जम्मू कश्मीर में ऐसा पहली बार है। जब एक ही परिवार के 3 भाई बहनों नें एक ही साथ जेकेएएस प्रतियोगी परीक्षा पास किया है। पिता मुनीर अहमद वानी नें कहा कि आज भी मेरे बच्चो के पास मोबाइल नही है। जब भी उन्हें इंटरनेट के जरुरत होती है। तो वे अपनी माँ के फोन का उपयोग करते थें इरफा ने कहा हम खुद पढ़कर आपस में एक दूसरे को टाँपिक समझााते थें हमारे पास कोचिंग के लिए पैसा नही था।